Type Here to Get Search Results !

*कोहड़े के फूल के कारण हुई झपट चली चाकू की नोक!*

22/10/2021


नरकटियागंज: शिकारपुर थाना क्षेत्र के बिनवालिया पंचायत के वार्ड संख्या 8 में कल शाम कोहड़े के फूल को लेकर झड़प हो गई। यह झड़प इतनी बढ़ गई कि चाकू तक चल गई!

गामीणों से पूछताछ में पता चला कि शेख शमीम के परिवार द्वारा शेख मुमताज के घर से कोहड़े का फूल तोड़ा गया था उसी के विषय मे शेख मुमताज के घर से झगड़ा हुआ।

लोगों का कहना है कि झड़प ज्यादा हो गई और शेख मुमताज ने शेख शमीम की लड़की के कपड़े तक फाड़ डाले यह उनके लड़के छोटू से बर्दास्त न हो सका और उसने शेख मुमताज पर चाकू से प्रहार कर दिया।

जल्दबाजी करके किसी तरह लोगों ने अनुमंडल अस्पताल नरकटियागंज पहुँचाया जहां पुलिस पूछताछ के बाद बेतिया रेफर कर दिया गया।


कुछ सूत्रों  से यह भी पता चला है कि 'कोहड़े का फूल' तो शुरुआत थी बाद में यह मामला वोट तक जा पहुंचा। शेख मुमताज की पत्नी इलेक्शन में वार्ड सदस्य के रूप में खड़ी थी और शेख शमीम का परिवार किसी और वार्ड सदस्य के सहयोगी थे। इस झड़प और प्रहार का कारण चुनावी रंजिश भी है।

चुनाव तो खत्म हो गया मगर लोगों में आंतरिक कलह अभी जिंदा है।* *वैसे तो मतदान का अर्थ 'मत का दान' होता है जहां न कोई भेदभाव न ही कोई अपनापन होना चाहिए। जो प्रतिनिधित्व की क्षमता रखता हो, समाजसेवा की भावना रखता हो, लोगों के सुख-दुख का साथी बन सके और अपने समाज मे विकास का चक्का चला सके उसे ही अपना प्रतिनिधि चुनना अच्छा होता है, लेकिन यहाँ मतदान का अर्थ ही धूमिल नजर आ रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.