रोहतास से साहिल राज की रिपोर्ट :-
रोहतास में पुलिस का आधी रात घर मे घुस महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस महिलाओं से आरोपी को लेकर पूछताछ करने घर मे पहुंची है लेकिन महिलाओं के साथ सादे ड्रेस में यह पुलिकर्मी बाल खींच मारपीट करते है इतना ही नहीं वीडियो बना रही महिलाओं से उनके फोन तक छिनने का प्रयास किया जा रहा है सबसे बड़ी बात है कि इस वीडियो में एक भी महिला पुलिस कर्मी नही दिख रही है जो बड़ा सवाल है
दरसल यह वायरल वीडियो अमझोर इलाके के भादसा गाँव का बताया जा रहा है ।जहाँ गाँव के ही रंजीत यादव पर अमझोर थाना में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर छुड़ाने का आरोप है, जिसमें पुलिस बिना वारंट बिना महिला सिपाही साथ लिए रंजीत यादव के घर पर रात में गई रंजीत यादव घर पर नहीं था, उसके घर में सिर्फ महिला थी, पुलिस ने रंजीत यादव को घर पर नही मिलने से गुस्साए घर की महिलाओ के साथ दुर्व्यवहार किया साथ ही गाली गलौज और मारपीट तक कि गई ।घर की महिलाओं ने पुलिस के करतूत की विडियो बना ली और सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया ।
बताया जाता है कि वायरल वीडियो में दिख रहे है यह दोनो पुलिस कर्मी अमझोर थाना के बड़ा बाबू व एक ए एस आई है जो आरोपी के लिए छापेमारी करने पहुंची थी लेकिन आरोपी नही मिला तो महिलाओं पर ही अपनी खीझ उतारने लगें।
गौरतलब है कि विगत डेढ़ महीने पहले भी तिलौथू इलाके की पुलिस पर छापेमारी के दौरान बालू के मामले में ही छत से धक्का देकर एक आरोपी की मौत का संगीन आरोप लगा था जिसके बाद घटना से नाराज ग्रामीणों ने आगजनी कर एनएच 2 सी डेहरी रोहतास सड़क मार्ग को जाम कर दिया था साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर घण्टो बवाल काटा था ।लोगो का आरोप था कि पुलिस की टॉर्चर के कारण मल्लू यादव की मौत हो गई तब भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठे थे।
वायरल वीडियो की हम पुष्टि नही करते।