रफीगंज :- रफीगंज पुलिस ने रविवार को सुबह रफ़ीगंज प्रखंड क्षेत्र के जाखिम पहाड़ के पास से 706 पेटी झारखंड निर्मित 300एम एल का देशी शराब के साथ एक ट्रक,एक स्कार्पियो एवं एक बाइक बरामद कर इस मामले में संलिप्त 5 व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया वही ट्रक ड्राइवर भागने में सफल रहा।ट्रक से बरामद कागजात के आधार पर ट्रक मालिक सेंट्रल कालोनी मकोनी,फुसरो बाजार,बोकारो निवासी पंकज कुमार सिंह का बताया जाता है वही थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र पुलिस बलों के साथ टीम गठित कर जाखिम गांव के पहाड़ के पास घेराबंदी करते हुए एक ट्रक JH09P-0092नम्बर,एक स्कार्पियो UP16AE-7666 एवं ग्लैमर बाइक BR26R-5159नम्बर को बरामद किया गया।वही पुलिस को देखते ही ट्रक चालक भागने में सफल रहा।लेकिन इस कारोबार में संलिप्त एवं बरामद गाड़ी के आसपास खड़े उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिलान्तर्गत भांवरकोल थाना के जसदेवपुर गांव निवासी गोपाल तिवारी,नितेश यादव,पौथु थाना के बराही बाजार निवासी दिलीप कुमार उर्फ विकास पासवान,रंजय यादव,परसिया टोले परसडीह निवासी धीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया।वही ट्रक एवं स्कार्पियो में 706 कार्टून में भरा 1830 लीटर झारखंड निर्मित विदेशी एवं 5295 लीटर देशी शराब बरामद हुआ।ट्रक में मिले आधार कार्ड एवं लाइसेंस के आधार पर ट्रक ड्राइवर मदनपुर थाना के जमुनिया निवासी अरुण कुमार यादव है जो भागने में सफल रहा।इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर यागे की करवाई की जा रही है।साथ ही इस कारोबार में शामिल अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।