Type Here to Get Search Results !

*आजीवन स्वच्छता का संकल्प ले महिला सिपाही ने की सगाई कसया, कुशीनगर *

हर युवा अपने भविष्य के जीवन के लिए सुनहरे सपने देखता है। उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल दुर्गावती कुशवाहा ने भी यूपी पुलिस में कैरियर के साथ जीवन साथी के साथ स्वच्छता का संकल्प लेकर सगाई की।

यूपी पुलिस में सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में बतौर कांस्टेबल तैनात दुर्गावती कुशवाहा पुत्री नथुनी कुशवाहा निवासी पचरुखिया, कुशीनगर व देवरिया जनपद के सिसवा राव मुड़िकटवा निवासी रामसुंदर के पुत्र हरीओम कुशवाहा ने बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में पर्यावरण स्वच्छता का संकल्प लिया और एक दूसरे को रिंग पहनाया। आने वाले शुभ मुहूर्त में दोनों विवाह बंधन में बंध जाएंगे। इस अवसर पर पूर्व प्रधान सुरेंद्र कुशवाहा, एसआई संजय कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, पूर्व प्रधान सरल यादव, परशुराम कुशवाहा, कन्हैया सहित महिलाएं भी मौजूद रहीं।


*रिपोर्टर *सिरजेश कुमार यादव 8896076537*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.