करगहर से मैनू दिन का रिपोर्ट
मुहर्रम पर्व को लेकर शुक्रवार को करगहर थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल की अध्यक्षता में शांति समिति का बैठक आयोजित हुई। बैठक में दोनों समुदाय के दर्जनों लोगों ने भाग लिया। बैठक में स्वतंत्रता दिवस व मुहर्रम पर्व को ले कई निर्देश दिए गए।लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल के द्वारा बताया गया कि मुहर्रम में ताजिया जुलूस,अखाड़ा नहीं निकालेंगें। कोरोना महामारी के बचाव के लिए निर्देश जारी हुआ है कि किसी भी त्योहार में लोगों का जमावड़ा नहीं हो। ईमामबाड़ा व चौक पर लाईट रोशनी का इंतजाम कमिटी कर सकती है बाकि वहां पाँच लोग सोशल डिस्टेंस को ख्याल रखते हुए फतेहा पढ सकते है। जमावड़ा लगाने व प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस व मुहर्रम पर्व पर किसी तरह का जुलूस नही निकालें जायें। नही अखाड़ा का आयोजन किया जायेगा। बैठक मे गुप्तेश्वर सिंह, अनिल राय, मुश्ताक अंसारी, महेन्द्र प्रसाद गुप्ता, जलील राईन ,हकीम राईन, खलीफा सनौवर राईन ,बदरूदीन खलीफा, निजामुद्दीन, सुशील कुमार मिश्रा, बच्चा सिंह, फेकू सेठ, जब्बार राईन ,जग नारायण गुप्ता, गुड्डू राईन ,राज आलम,शहाबुद्दीन आलम,शामिल थे।