Type Here to Get Search Results !

कबड्डी एवम रेस का आयोजन करगहर से

  


मैनू दिन का रिपोर्ट 

प्रखंड क्षेत्र  के घोरडीहा में शुक्रवार को  शिक्षक सन्तोष श्रीवास्तव के अध्यक्षता में कबड्डी एवं रेस का आयोजन किया  गया जिसका  उद्घाटन जिला लोजपा प्रवक्ता उमेश प्रसाद श्रीवास्तव ने  किया  उन्होंने राज्य सरकार एवम जिला प्रसासन से प्रेस माध्यम से अवगत कराते हुए बोले कि सरकार हर पंचायत में एक स्टेडियम का निर्माण कराएं जिससे हमारे होनहार बच्चे का भविष्य आगे की ओर अग्रसित हो सके गांव के बच्चे ही नेशनल में दुनिया मे देश का नाम रोशन करते है बसरते उनको खेलने दौड़ने को मैदान मिल जाय ।छात्र एवम छात्रा ने अपना तगड़े तागत को दिखती हुए प्रथम एवम दूसरे स्थान प्राप्त किये । शिक्षक संजय कुमार सिंह शिक्षक संतोष श्रीवास्तव उमेश प्रसाद श्रीवास्तव ने विजेताओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किए। कबड्डी में छात्रा के सीनियर में कप्तान हसीना की टीम विजयी हुई वही छात्र में रग बहादुर कुमार टीम विजयी हुए रेस में छात्रा सीनियर छोटी कुमारी प्रथम दूसरे स्थान पर हसीना जूनियर खुशी कुमारी प्रथम श्रेयम दूसरे स्थान शिबु प्रथम विभा दूसरे स्थान वही छात्र मेंजूनियर सन्नी कुमार प्रथम रोशन कुमार दूसरे स्थान छात्र सीनियर मनीष श्रीवास्तव प्रथम सचिन दूसरे स्थान प्रिंस प्रथम शिवम दूसरे इब्रान प्रथम रिजवान दूसरे स्थान सरोज प्रथम बीटू दूसरे स्थान प्राप्त किया

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.