सीडीपीओ करगहर के मौजूद रहने के बाद भी रजिस्टर में दर्ज सभी गर्भवती महिला एवं आगनवाड़ी के बच्चों नही मिल पाया राशन मामला है ऑगनवाडी केन्द्र धँगुआ का।
करगहर(रोहतास)। जिला रोहतास प्रखंड करगहर अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र धँगुआ में आंगनबाड़ी न खुलने एवं गर्भवती महिलाओं एवं छात्रों का राशन वितरण के शिकायत मिलने पर आज सीडीपीओ करगहर सुषमा कुमारी ने स्वयं केन्द्र पर पहुँचकर डीएचआर सामग्री वितरण कराया फिर भी सभी गर्भवती महिलाओं एवं आगनबाड़ी में पढ़ने वाले कुछ बच्चों को नही मिल पाया राशन निराश होकर लौटे केन्द्र से उपस्थित ग्रामीणों ने सीडीपीओ से आंगनबाड़ी का जमकर शिकायत की तो आंगनबाड़ी ने दो एक केन्द्र के अलावा दूसरे केन्द्र का अतिरिक्त प्रभार में चलाने की हवाला दी।