औरंगाबाद :मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम-पंचायत चेईं के ,काकन गांव में लगातार दो दिन से हो रही बारिश के वजह से दो अल्पसंख्यक परिवार हुए बेघर बताते चलें कि ,अख्तर कुरैसी और मनान कुरैशी का मिट्टी का खपड़ैल मकान गिर कर ध्वस्त हो गया।मकान गिर जाने से दोनों अल्पसंख्यक परिवार अब इस भारी बरसात में बेघर हो गए हैं।घर गिरने की सूचना पाकर चेईं नवादा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार उर्फ बब्बूल सिंह
काकन गांव पहुंचे और बेघर हुए परिजनों से मुलाकात किया।मुलाकात के दौरान हर संभव मदद करने की बात कही।वही फोन पर अंचला अधिकारी से बात कर बेघर हुए परिवारों को सरकार के द्वारा मिलने वाली आपदा राहत राशि के तहत राशि उपलब्ध कराने की बात कही।वही इसकी सूचना उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी दिया और उनसे आग्रह किया की इस बेघर हुए परिवार को जल्द ही आवास उपलब्ध करा दिया जाए ताकि बरसात में इस परिवार को रहने के लिए बसेरा बन सके।अचानक घर गिरने से घर मे रखे चावल गेंहू बक्सा बर्तन सहित अन्य जरूरत समाग्री बर्बाद हो गई।
रिपोर्टर-पंकज कुमार