जगदीशपुर:अमेठी-नेशनल करप्शन कंट्रोल & ह्यूमन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय मुख्य सचिव-श्री रणजीतसिंह वर्मा व बिर्गेडियर मि. हरिचरण सिँह जी(सिविल डिफेंस सेल) द्वारा निर्गत कोविड 19 योद्धा के प्रसंशा पत्र से प्रदेश संयुक्त सचिव-वसीउल्ला खान ने अमेठी जनपद के पत्रकार अकील अहमद -(ब्यूरो
सनसाइन समय) को सम्मानित करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका हौशिला अफजाई किया।अमेठी जिले के पत्रकार अकील अहमद ने हमारी नेशनल कमेटी का धन्यवाद किया।और बताया कि कोरोना महामारी के दौरान हम सभी पत्रकारों ने काफी संघर्ष करके स्वयं को संक्रमित होने से बचाते हुए खबरों को आमजन तक पहुचाने का कार्य किया है।