मदनपुर थाना क्षेत्र के बनिया पंचायत मंगरामा टोले पांडे बिगहा गांव में गुरुवार को संध्या बाद कृषि कार्य करने के बाद आहर में स्नान करने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मंगरामा टोले पांडे बिगहा रामचंद्र रिकियासन के पुत्र 40 वर्षीय पुत्र अशोक रिकियासन के रूप में किया गया है मृतक के परिजनों ने बताया की कृषि कार्य करके आहर में संध्या बाद स्नान करने के दौरान डूब गया। जिसे परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में इलाज हेतु लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आनन्द कुमार गुप्ता अपने दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है मृतक अपने पीछे 4 पुत्री व एक पुत्र छोड़कर चला गया।मौत की खबर सुनते परिजनों में कोहराम मचा हुआ है इधर घटना की जानकारी मिलते ही जिला पार्षद के युवा उम्मीदवार अभय कुमार शिकारी अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढस बढ़ाया है और शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते घटना को दुखद बताया है
मदनपुर से लक्ष्मण कुमार की रिपोर्ट