औरंगाबाद: मदनपुर प्रखंड के शिवगंज स्थित केशर नदी पर बन रहे कचड़ा डंपिंग कार्य को वापस लिया गया,आज दिनांक 31.7.2021 को औरंगाबाद योजना भवन में औरंगाबाद के प्रभारी मंत्री खान एवम् भूतत्व मंत्री श्री जनक राम और माननीय विधायक मोहमद नेहालुद्दीन साहब ने औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, जिला उप विकास आयुक्त और सभी पदाधिकारियों के साथ औरंगाबाद योजना भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें यह निर्णय लिया गया कि, शिवगंज केशर नदी पर बन रहे कचड़ा डंपिंग कार्य अब नहीं बनेगा।जिसमें तमाम पदाधिकारियों के सामने सर्वसम्मति से यह योजना वापस ली गई कि यहां कचड़ा डंपिंग कार्य अब नहीं बनेगा हमलोग तमाम सभी ग्रामवासियों शिवगंज, गैवाल बिगहा , माया बिगहा, दरभंगा, बहलोला,रसलपुर दर्जनों गांवों के ग्रामीण इलाकों में खुशी की लहर दौड़ गई इस आंदोलन में आंदोलनरत,सभी ग्रामीणों के साथ साथ पूर्व जिलापर्षद डॉक्टर गुप्तेश्वर यादव , दधपी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामसुंदर यादव उर्फ लंबू यादव,मुखिया प्रतिनिधि कमलेश चौधरी ,सर्वोत्तम कुमार उर्फ सोनू मुखिया ,रामेश्वर कुमार रौशन,जिला पार्षद शंकर यादव ,आनंद शर्मा,उधो मिस्त्री ,धर्मवीर यादव सैकड़ों लोगों ने माननीय विधायक मोहमद नेहालुद्दीन साहब के बधाई दिए और खुशी जाहिर किए यह सब लोगो के प्रयास से माननीय विधायक मोहमद नेहालुद्दीन साहब के पहल पर समाप्त किया गया सभी जनता के तरफ से विधायक जी को बहुत बहुत बधाई।
रिपोर्टर-पंकज कुमार