गुरुवार को देव प्रखण्ड के धंजईया में लक्की फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया।मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में रहें देव सीआरपीएफ कैम्प के कमांडेंट इंस्पेक्टर रामजी रॉय ने फीता काटकर किया।उद्घाटन मैच गैवाल बिगहा और भवानीपुर के बीच मे खेला गया जिस्मय गैवाल बिगहा की टीम भवानीपुर टीम पर चार गोल दागे जबकि भवानीपुर एक गोल दागने में कामयाब रही।इस प्रकार गैवाल बिगहा की टीम तीन गोल से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेस कर गई।इस दौरान
कमांडेंट रामजी राय ने बताया कि की खेल युवाओं के सेहत के साथ एकता में बल देता है।खेल ही एक ऐसा चीज है जो आपसी प्रेम को बढ़ाता है।वहीं गैवाल बिगहा की टीम को जीत दर्ज करने पर छात्र राजद के मदनपुर प्रखण्ड अध्यक्ष गुँजन अहिराना व युवा जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष राहुल यादव ने टीम के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि खेल में खेल सामग्री के लिए आर्थिक सहयोग किया जाएगा।