Type Here to Get Search Results !

खेल से समाज में आपसी भाईचारा, सौहार्द ,प्रेम का भाव और मजबूत हो जाता है। - समदर्शी

 


औरंगाबाद से लक्ष्मण कुमार की रिपोर्ट


रफीगंज में रिलायंस कल्ब अब्दुलपुर द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट मैच आयोजन पंचपुला के पास किया गया। फुटबॉल मैच का उद्घाटन जन अधिकार पार्टी (लो०) के निवर्तमान प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी एवं प्रभारी थानाध्यक्ष भगवान सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। आज अंगरा और पड़रिया के बीच फुटबाल मैच का महामुकाबला प्रारम्भ हुआ।  समिति अध्यक्ष राजू कुमार गुप्ता,सचिव अतीक रजा उर्फ खाजा भाई, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, रेफरी महेंद्र यादव सहित 


आयोजक गन की उपस्थिति में समदर्शी ने विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि हम दोनों टीम के खिलाड़ियों से अच्छी प्रदर्शन उम्मीद करते हैं। खेल में एक विजेता एवं दूसरी टीम उपविजेता होता है। खिलाड़ियों के खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, खेल से समाज में आपसी भाईचारा, आपसी सौहार्द ,प्रेम का भाव और मजबूत हो जाता है। ऐसे आयोजनों से खेल के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ रहा है , खेल से शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है। शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को खेल आवश्यक है। खिलाड़ियों में काफी प्रतिभा है और यह आज के खेल के दौरान अपना प्रदशर्न करेगें कोशिश हो कि खेल की 


तारतम्यता बनी रहे ताकि आप सभी राज्य और अन्तरराष्ट्रीय खेल में अपनी उपस्थिति देकर देश के साथ साथ बिहार का नाम रौशन करें। लेकिन सरकार को खेल के प्रति ध्यान नहीं है। जिसदिन मुझे मौका मिलेगा हम छात्रों को बेहतर खेल का माहौल देगें। इस मौके पर जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के अनिल कुमार, मुन्ना कुमार, संजय कुमार, स्थानीय वार्डपार्षद प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव, पूर्व उपमुख्य चेयरमैन हरेन्द्र कुमत, अनिल कुमार गौतम, टप्पू, रामेश्वर प्रसाद यादव,  स्थानीय निवासी प्रयाग यादव, उचैली निवासी आयोध्या प्रसाद, सतेंद्र यादव, सोहन, मुकेश यादव, टीम के सदस्य संजय कुमार, मंटू कुमार, गुड्ड कुमार, सतेंद्र मुखिया सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.