औरंगाबाद से लक्ष्मण कुमार की रिपोर्ट
किसानों का धान उचित मूल्य पर जल्द नही लिया गया तो उग्र आंदोलन :- समदर्शी
रफीगंज 25 दिसम्बर 2020 :- जन अधिकार पार्टी (लो०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर किसान व मजदूर विरोधी कृषि कानून के खिलाफ रफीगंज बस स्टैंड पर निवर्तमान प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी के नेतृत्व में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर का पुतला फूंका गया। जिस प्रकार भारत सरकार लगातार देश की विकास नीति को ताक पर रखकर सिर्फ भाजपा की
सांप्रदायिक नीति एवं पूंजीपतियों को बढ़ावा नीति अपना रही है। सरकार रोजगार सृजन के मामले फेल है वही युवाओं के हाथ में रोजगार देने के बदले उनसे रोजगार छीनने का काम कर रही है। इससे देश पहले ही आर्थिक गुलामी की ओर जा चुका है। जो बचा उसे भी किसान विरोधी बिल लाकर पूरा कर दिया। कांटेक्ट फार्मिंग नीति अपना कर उधोगपतियों को बढ़ावा देना चाहती है। उन्होंने भारत सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वर्षों बाद भारत के किसान जागे हैं अब केंद्र सरकार आंख में धूल झोंक कर शोषण नहीं कर सकती। जिस प्रकार बड़े बड़े व्यवसायियों को भंडारण की छूट और बड़े - बड़े उद्योगपतियों को कृषि योग्य जमीन अधिग्रहण कर देना चाहती है। जिससे ईसका सीधा प्रभाव किसान पर पड़ेगा। हम किसान बिल विधेयक का पुरजोर विरोध करते हैं
समदर्शी ने धान खरीद पर चर्चा करते हुए कहा कि किसान व मजदूर विरोधी केंद्र वह राज्य के तानाशाही रवैया के कारण किसान धान की लागत मूल्य से कम यानी हजार से 12 सो रुपए प्रति क्विंटल बेचने पर मजबूर हैं। कालाबाजारी और जमाखोरों को संरक्षण देकर सरकार किसानों को गुमराह कर रही है। बिहार कही भी पैक्स के द्वारा किसानों की धान क्रय नहीं हो रही है, केवल कागजों पर खानापूर्ति हो रहा है। अगर किसानों का धान उचित दाम पर जल्द नहीं लिया गया तो जन अधिकार पार्टी (लो०) की ओर से उग्र आंदोलन होगी। इस मौके पर अरविन्द कुमार भगत, दिलीप कुमार सिंह, कृष्णा यादव, संजय कुमार सिंह, सुरेन्द्र कुमार सिंह, मुन्ना कुमार, मो० हसीब, जगनारायण कुमार निराला, अजय यादव, अनिल कुमार, किसान रंजीत शर्मा शिवनंदन सिंह, रमेश कुमार, विनय यादव, छात्र नेता आनंद कुमार, कुंदन कुमार, प्रिंस कुमार, कार्यालय सचिव सुभाष राय सहित अन्य लोग मौजूद थे।