उप संपादक : मंजय लाल सत्यम
ग्रामीणों में आवास सहायक के खिलाफ आक्रोश,बीडीओ को पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग।
ठकराहा प्रखंड क्षेत्र के जगीरहा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में भारी धांधली बरती जा गई है, जिससे कई पात्र परिवारों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, जबकि कई अपात्र लोगों के नाम बेखौफ होकर सूची में जोड़े गये है।जगीरहा पंचायत के आधा दर्जन ग्रामीणो ने जिला पार्षद सदस्य के अगुवाई मे प्रखंड विकास पदाधिकारी सनी सौरभ काे आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। , शैलेन्द्र रविकान्त राम,राजेन्द्र राम , कृष्णा राम, रमेश राम,राबडी देवी,बसंती देवी,संध्या देवी, सहित अनेक ग्रामीणों ने बीडीओ काे सौंपे आवेनद में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2018-19 2019-20 के तहत ग्राम पंचायत जगीरहा मे आवास सहायक आर्या सिहं के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के फार्म भरवाए गए थे तथा फार्म पूर्ण रूप से सही होने के बाद पात्र व्यक्तियों का जिओ ट्रेकिंग की गई थी। इसके उपरांत भी प्रधानमंत्री आवास योजना में वरियता रखने वाले कई परिवारों का नाम पृथक कर दिया गया तथा वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जिनको मिल रहा है वे परिवार पात्रता नहीं रखते है उन परिवारों का नाम योजना में आवास सहायक के द्वारा रिश्वत लेकर जोड़ दिया गया है तथा कुछ परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना का पहले भी लाभ ले चुके है। उन परिवारों का नाम भी आवास योजना की लिस्ट में है और उनका मकान भी बन गया है है। तथा कुछ लोगो का स्वर्गवास हो चुका है। वही पीएम आवास योजना में कई ऐसे परिवारों के नाम भी जोड़े गए है जो लगभग 25 वर्षों से उत्तर प्रदेश मे निवास करते है।आक्रोशित ग्रामीणो ने उत्तर प्रदेश मे निवास करने वाले एक अपात्र लाभुक के दोनो जगहो के राशन कार्ड,वोटर लिस्ट सहित युपी मे बने पीएम आवास योजना से मकान की छायाप्रति आवेदन के साथ सलंगन किया है। उन्होंने बीडीओ से इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वही बीडीओ सनी सौरभ ने बताया कि ग्रामीणो ने युपी मे निवास करने वाले जिन लोगों के संबंध मे साक्षय प्रसतुत किया है उसकी जांच होगी यदि अपात्र व्यक्ति ने पीएम आवास योजना का लाभ उठाया है तो उसके और आवास सहायक के विरुद्ध कारवाई की जायेगी।