औरंगाबाद से लक्मन कुमार की रिपोर्ट
केंद्र सरकार के किसान विरोधी विधेयक पर जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के निवर्तमान प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मोदी सरकार किसानों के लेकर तानाशाही रवैया अपना रही है किसानों के लिए काला कानून बना रही है हम लोग किसानो को मरने नहीं देंगे और देश के किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे और गांव लेकर सड़क एवं शहर तक जन अधिकार पार्टी आंदोलन शुरू कर दी है। समदर्शी ने आगे बढ़ने कहा कि सहकारी समितियों में व्यापारियों और सरकार के मान सम्मान को सुरक्षित रखना ताकि समय आने पर इसे बेचा जा सके किसान इस माल को गोदाम में रखकर उसकी एवज में बैंक से लोन ले सकता है जब सही भाव आए तो आराम से माल भेज सकें।
यह किसानों का आंदोलन है न कि किसी व्यक्ति या पार्टी का है, यह आंदोलन देश हित एवं किसानों के हित में आंदोलन है। यह हम सभी के सामूहिक वजूद की लड़ाई है। बिहार में जन अधिकार पार्टी द्वारा किसानों के समर्थन में आंदोलन शुरू हो गया है। जाप किसानों की मांग को समर्थन किया। नए कृषि कानून लाकर बाजार के हवाले देश को केंद्र सरकार करना चाहती है। हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम सभी बाजारवाद का विरोध करें। सरकार से हमारी लड़ाई निजी नहीं है, लेकिन जिस तरह से सरकार ने किसानों के साथ नाइंसाफी की है वह अनैतिक है। इसका प्रतिकार जरूरी है। किसानों की सभी मांगे वाजिब है। आप बिल को पढ़िए, आप देखेंगे कि किस तरह से अन्याय की बात की गई है। गरीब को और गरीब बनाये जाने की साजिश है। यह हम सब किसी कीमत पर नहीं होने देंगे।
समदर्शी ने आगे कहा कि सरकार के द्वारा इनकी आर्थिक संकट को बढ़ावा दे रही है जिसे कभी किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी भी किसान के हित के लिए बात नहीं किए और कालाबाजारी को हमेशा बढ़ावा इन्होंने दिया।