*अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक राणा रंजीत एवं आनंद शंकर देंगे नए नियम एवं नियमावली की जानकारी*।
*जनवरी माह में हो सकता है बिहार राज्य कबड्डी सुपर लीग प्रतियोगिता।*
सासाराम(रोहतास)वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पूरे विश्व को दिनचर्या एवं के नए नियम नियमावली को पालन करने के लिये विवश होना पड़ा।बहुत सारे खेल कूद एवं शिक्षण कार्य के लिये भी प्रोटोकॉल निर्धारित किये गए।रोहतास जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव मनोज कुमार ने बताया कि बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में रोहतास जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार तिवारी एवं संघ के सचिव रवि पांडेय के देख रेख में 25 एवं 26 दिसम्बर को कबड्डी तकनीकी अधिकारियों एवं प्रशिक्षकों को नए नियम नियमावली से अवगत कराया जाएगा ताकि नवोदित खिलाड़ियों को इसका सीधा लाभ मिल सके।
इस दो दिवसीय ग़ैर आवसीय कार्यशाला को अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक राणा रंजीत एवं आनंद शंकर तिवारी नए नियम एवं नियमावली की जानकारी।इस कार्यशाला करने का मुख्य उद्देश्य तकनीकी अधिकारियों एवं प्रशिक्षकों को खिलाड़ियों जे बीच नए तकनीक, नियम एवं नियमावली से अवगत कराना है।कार्यशाला के दौरान सभी प्रतिभागियों को सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।कार्यशाला के दौरान ही जनवरी माह में, सासाराम में बिहार के सुपर आठ बालक व बालिका टीम का कबड्डी का सुपर लीग कराने के लिये निर्णय लिया जाएगा।