Type Here to Get Search Results !

भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के बिहार राज्य संयुक्त युवा सचिव और निर्दलीय उम्मीदवार त्रिपुरारी तिवारी उर्फ मनीष कश्यप के साथ दुर्व्यवहार लोकतंत्र की हत्या है : - नेशनल कैबिनेट प्रोटोकॉल अधिकारी*



02 नवंबर 2020 सोमवार को चुनाव से ठीक एक दिन पहले जहां आज 03 नवंबर 2020 को चुनाव होने हैं वहीं मध्य रात्रि में बीजेपी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ उमाकांत सिंह ने अपनी हार को देखते हुए निर्दलीय प्रत्याशी त्रिपुरारी तिवारी उर्फ मनीष कश्यप के साथ दुर्व्यवहार किये और गोला मारकर हत्या करने की धमकी भी दे डाली।


यह घटना और भर्त्सना उस कड़ी को दर्शाता है जिसे *खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे* कहते हैं।


आगे बताते चलें कि संगठन के युवा संयुक्त सचिव बिहार के युवाओं के बीच एक लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता एवं असहायों , बेसहारों का सहयोग करने के कारण इन्हें *Son of Bihar* कहा जाता है। ये एक सेना अधिकारी के पुत्र हैं।


त्रिपुरारी तिवारी उर्फ मनीष कश्यप बिहार विधानसभा क्षेत्र 07 चनपटिया से निर्दलीय प्रत्याशी के युवाओं के चहेते उम्मीदवारों में सबसे विश्वसनीय ब्रांड और शिक्षित सुयोग्य नागरिक होने के कारण मौजूदा सरकारें पढ़ें लिखे लोगों से डरती है कि कहीं पढ़ें लिखे वो भी युवा अगर सत्ता में आ गये तो मतदाताओं को लुभाने और मुर्ख बनाने में बहुत बड़ी परेशानी होगी।


आगे बताते चलें कि इस घटनाक्रम की भर्त्सना करते हुए नेशनल कैबिनेट प्रोटोकॉल अधिकारी मुमताज़ अहमद ने कहा कि क्या यही लोकतंत्र है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.