बिहार विधान सभा क्षेत्र, 07 चनपटिया, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कौवाहां लक्ष्मीपुर
बूथ संख्या 10, पश्चिम चम्पारण, बेतिया अनुमंडल के अंतर्गत तोनों EVM बताया जा रहा ख़राब....
ये कैसे हो सकता है यह मौजूदा सरकार की बहुत बड़ी सड़यंत्र है, जहां विपक्षियों का वोट है वहां ऐसा ही सड़यंत्र कर मौजूदा सरकारें ऐसी-ऐसी घटिया मतदान सामग्री भेजती है।
आगे बताते चलें कि न्यूज़ लिखे जाने तक ना EVM बदला गया है और ना ही शुरू हो पाई है मतदान।
दिनेश कुमार राम
फास्ट न्यूज इंडिया लाइव
जिला रिपोरटर पश्चिम चम्पारण बेतिया बिहार