Type Here to Get Search Results !

संविधान जागरूकता पर वेबिनर आयोजित*।

 


*लोग तो अपने अधिकार को तो जानते है पर अपने कर्तव्य से अनभिज्ञ है*:रवि भूषण पांडेय


*संविधान में प्रदत अभिव्यक्ति की आज़ादी का गलत हो रहा है इस्तेमाल*


सासाराम(रोहतास)स्थानीय 42 वीं बिहार एन सी सी बटालियन द्वारा एन सी सी ग्रुप गया के तत्वावधान में संविधान जागरूकता अभियान के तहत आमजन को भारतीय संविधान द्वारा नागरिकों के कर्तव्य एवं अधिकार की जानकारी हेतु विभिन्न प्रकार गतिविधियों कराई जा रही है,इसी संदर्भ में आज एन सी सी ऑफिसर् रवि भूषण पांडेय द्वारा वेबिनार का आयोजन किया गया।एन सी सी ऑफिसर रवि भूषण पांडेय  ने बताया की भारत सरकार द्वारा संविधान जागरूकता पखवारा 17 नवम्बर से 13 दिसम्बर तक मनाने का निर्णय लिया गया है,जिसको लेकर 42 बिहार बटालियन के अधिकारी के साथ साथ एन सी सी कैडेट्स एवं एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर इसको सफल बनाने के लिए कृतसंकल्पित हैं।आज के वेबिनार का शुभारंभ कप्तान डॉ महेश प्रसाद के उद्बोधन के साथ शुरू हुआ।आजकल आमजन मानस अपने मौलिक अधिकार की बात तो करता है परन्तु अपने कर्तव्य को भूल जाता ।

 कर्तव्य निम्नलिखित है:

भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रीय गान का सम्मान करना चाहिए।

हमें स्वतंत्रता संग्राम के दौरान पालन किए गए विचारों के मूल्यों का सम्मान करना चाहिए।

हमें देश की शक्ति, एकता और अखंडता की रक्षा करनी चाहिए।

हमें देश की रक्षा करने के साथ ही भाईचारे एवं सौहार्द को बनाए रखना चाहिए।

हमें अपने सांस्कृतिक विरासत स्थलों का संरक्षण और रक्षा करनी चाहिए।

हमें प्राकृतिक वातावरण की रक्षा, संरक्षण और सुधार करना चाहिए।

हमें सार्वजनिक सम्पत्ति का रक्षा करनी चाहिए।

हमें वैज्ञानिक खोजों और जांच की भावना विकसित करनी चाहिए।

हमें व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधि के हर प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करनी चाहिए।लेकिन लोग इन सभी बातों को भूल कर अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर अपने देश, संवैधानिक पद पर बैठे माननीय एवं समाज को बांटने वाली गलत भाषा का प्रयोग कर इसे अपने आज़ादी बताते हैं।डी ए वी पब्लिक स्कूल के एसोसिएट एन सी सी अधिकारी रवि भूषण पांडेय ने बताया कि 17 नवम्बर से 13 दिसम्बर तक संविधान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एन सी सी से सम्बद्ध संस्थान नुकड़ नाटक,साईकल रेस,मैराथन दौड़,वेबिनार एवं मानव श्रृंखला के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे।इस देश व्यापी संविधान जागरूकता अभियान में 42 बिहार एन सी सी कैडेट एन सी सी अधिकारी उत्साह के साथ शामिल होकर एवं अपने विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप से लोगों तक संविधान के प्रति जागरूक कर रहे हैं।वेबिनार के समापन के धन्यवाद ज्ञापन कप्तान डॉ शम्भूनाथ सिंह द्वारा किया गया।आज के संविधान  जागरूकता कार्यक्रम में डी ए वी पब्लिक  स्कूल सासाराम, सरदार बल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय भभुआ,महाराणा प्रताप कॉलेज मोहनिया, रोहतास महिला कॉलेज सासाराम सहित अन्य संस्थान ने वेबिनार में भाग लेकर संविधान से संबंधित अपने विचार रखे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.