दिनांक 28/11/2020 को गांव खिनानिया तहसील टिब्बी जिला हनुमानगढ़ में युवाओं को नशा से दुर रहने के लिए प्रेरित करने के लिए जिला अध्यक्ष श्री छोटुराम गोदारा ने एक कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें काफी यूवाओ ने भाग लिया तथा नशें से दूर रहने व भ्रष्टाचार से लड़ने व किसी को रिश्वत नहीं देने तथा करोना काल में हर किसी की मददगार बनने कि शपथ लि गंई तथा करोना काल मे मासक का प्रयोग करने तथा दो गज
दुरी बनाकर रखने के लिए प्रेरित किया ताकि ईस महामारी से बचा जा सके ईस मोकै पर राजेनदर सूरेश कुमार सतवीर सुथार सोनु टेलर प्रहलाद सैन राकेश बरोड महेन्द्र लाखोटिया मनीष लाखोटिया आदि ने अध्यक्ष छोटुराम गोदारा national corruption control & Human welfare organisations ज़िला हनुमानगढ़ राजस्थान मोबाइल नंबर 7726041008 समपर्क करे