Type Here to Get Search Results !

आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार की मदद करने आगे आए राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के सदस्य*

जमशेदपुर : मानगो दाईगुटु निवासी पीड़ित परिवार जो साकची में चाय की दुकान लगाकर और घर पर कागज का ठोंगा बनाकर अपना जीवन यापन किया करता था। इस दौरान देशभर में कोरोना महामारी ने लोगों की जिंदगी में उथलपुथल मचा दिया ।

उसी क्रम में इस परिवार के ऊपर मानो दुखो का पहाड़ टूट पड़ा एवं आर्थिक स्तिथि से कमजोर इस परिवार की मानो कमर ही टूट गयी । 24 नवम्बर को इस परिवार की बेटी की शादी की तारीख तय है लेकिन आर्थिक समस्याओं के कारण परिवार काफी चिंतित था । 

उसने कई नेताओं से मदद मांगने का प्रयास किया लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ भी हाथ नही लगा। इस दौरान उन्होंने भाजपा नेता विकास सिंह से भी  सम्पर्क कर मदद करने का आग्रह किया लेकिन उन्हें कोई मदद नही मिली। फिर उन्होंने एक अंतिम प्रयास कर राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन 

कल्याण संगठन झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष और समाजसेवी रवि जायसवाल तक अपनी समस्याओं को  पहुंचाया जिसके बाद उन्होंने संगठन के पूर्वी सिंहभूम के महिला जिला अध्यक्ष रानी गुप्ता के माध्यम से पीड़ित परिवार तक सहायता पहुंचाने का काम किया। परिवार को रवि जायसवाल ने कच्चा रासन उपलब्ध कराया और उसके साथ ही हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उधर जिलाध्यक्ष रानी गुप्ता अपनी पूरी टीम के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंची और उन्हें कच्चा रासन 



उपलब्ध कराया। इस दौरान परिवार की खुशी का ठिकाना ना रहा उन्हें मानो यकीन ही नही हो रहा था। की सच में कोई उनकी मदद करने के लिए उनके घर तक आ गया । उधर पीड़ित परिवार ने प्रदेश उपाध्यक्ष रवि जायसवाल, महिला जिलाध्यक्ष रानी गुप्ता और उनकी टीम को धन्यवाद दिया। साथ ही पीड़ित परिवार ने अपनी पीड़ा भी बताई की किस प्रकार उन्होंने कई नेताओं से सम्पर्क कर मदद मांगने का प्रयास किया और सिर्फ आश्वासन ही हाथ लगा। इस मौके पर महिला जिलाध्यक्ष रानी गुप्ता, जिला की वरिष्ठ उपाध्यक्ष जूही प्रसाद, और उपाध्यक्ष अनिता देवी मौजूद थी ।




*मो. अजरुद्दीन अंसारी* 

*प्रदेश सचिव मीडिया सेल बिहार* 

Ncc/ Hwo

*संपादक*

*फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया लाइव*

Whatsapp no. 9971704590

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.