*भारतीय संविधान हमारा सर्वोपरि राष्ट्रीय ग्रंथ: कर्नल चौधरी*
सासाराम(रोहतास)स्थानीय 42 बिहार बटालियन एन सी के कर्नल (डॉ) बलदेव सिंह चौधरी द्वारा एन सी सी दिवस एवं संविधान जागरूकता को सफल बनाने को लेकर एक कॉन्फ्रेंस के आयोजन किया गया।कर्नल (डॉ) बलदेव सिंह चौधरी ने बताया कि विगत 17 नवम्बर से आगामी 13 दिसम्बर तक संविधान दिवस एवं संविधान के बारे में जन जन को अवगत कराने के लिये कई कार्यक्रम कार्यान्वित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में 26 नवम्बर को एन सी सी अधिकारी रवि भूषण पांडेय द्वारा एक वेबिनार का आयोजित की जा रही है, जिसमे रोहतास सहित कैमूर जिले के एन सी सी कैडेट्स एवं एन सी सी अधिकारी भाग लेंगे।दिनाँक 27,28 एवं 29 नवम्बर को क्रमशः साईकल रैली,मैराथन एवं संविधान पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
29 नवम्बर को न्यू स्टेडियम फजलगंज में एक विशाल मानव श्रृंखला बना कर संविधान के मुख्य आधार स्तम्भों को मजबूत करने के लिये जानकारी साझा की जायेगी एवं एन सी सी गायन "हम सब भारतीय हैं,अपनी मंज़िल एक है", की धुन बजायी जाएगी।कर्नल डॉ चौधरी ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान हमारा सर्विपरि राष्ट्र ग्रंथ है,तथा इसके प्रति अटूट आस्था रखना हम सभी भारतीयों का परम कर्तव्य है।इस मौके पर रोहतास एवं कैमूर जिले के स्कूल एवं कॉलेजों के एन सी सी अधिकारी एवं स्टाफ भी मौजूद थे।
कर्नल चौधरी ने सभी को आह्वान किया की आने वाले 13 दिसम्बर तक संविधान दिवस के उपलक्ष्य में निर्धारित किये गए कार्यक्रमों को बढ़चढ़ कर मनाए एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक संविधान की जानकारी साझा करें ताकि हम सभी मिलकर एक श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपनी महती भूमिका निभा सकें।