उत्तर प्रदेश/उन्नाव-नेशनल करप्शन कंट्रोल एन्ड ह्यूमन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन से उन्नाव जनपद के जिलाध्यक्ष राशिद अली साहब के जेरे निगरानी में मिन जानिब, सुल्तान वेलफेयर सोसायटी सैय्यद वाडा सफीपुर मे जश्ने ईद मिलादुन्नबी सरकार की आमद मरहबा जश्ने रहमतुलील आलेमीन बैते जहरा का जश्न बहुत ही धूमधाम से अकीदत के
साथ मनाया गया।मिन जानिब सुल्तान वेलफेयर सोसायटी की ओर से ख्वायतीनो ने नात ए पाक के साथ अपने अपने अंदाज में कलाम पेश किया।नात ए पाक की शुरुआत श्रध्दा पान्डे से हुई,उसके बाद नुजहत फातिमा, सखरा, तयबा, अलीशा सानिया वा अफरीना आदि नाते कलाम पेश करने वाली बच्चियों को ईनाम से नवाजा गया।
और इस अवसर पर इन्तजामिया कमेटी से खालिद अली तौफीक, सबरेज, उमैर, मो.राहिल, असद व अमन आदि के द्वारा लंगर का भी एहतिमाम किया गया।जेर ए एहतिमाम.. किरन आरफी व फैजे नूरानी हजरत सैय्यद सुल्तान एवं मो. आरिफ अली शाह (र. अ.)सुल्तान वेलफेयर सोसायटी सैय्यद वाडा सफीपुर उन्नाव मे हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
मो. अजरुद्दीन अंसारी
प्रदेश सचिव मीडिया सेल बिहार
Ncc/ Hwo
संपादक
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया लाइव
Whatsapp no. 9971704590