*सामुदायिक भवन , लौरिया , पश्चिम चम्पारण में दिव्यांग हेतु रैम्प नहीं होने पर विफरे नेशनल प्रोटोकॉल अधिकारी।*
आज दिनांक 30 अक्टूबर 2020 को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की जागरुकता अभियान रैली को संबोधित करते हुए नेशनल कैबिनेट प्रोटोकॉल अधिकारी मुमताज़ अहमद ने एक सर्वेक्षण के दौरान कहा कि बड़े पैमाने पर आज भी जानकारी के अभाव में बड़ी संख्या में दिव्यांग समुह सरकार द्वारा रोजगार, उच्च शिक्षा, के साथ-साथ कई योजनाओं से बंचित हैं।
जागरूकता समारोह में उपस्थित एक बुजुर्ग दोनों आंखों से दिव्यांग खजांची ठाकुर उम्र 60 वर्ष लगभग, बेलवा पंचायत, लौरिया प्रखंड, जिला पश्चिम चम्पारण, बिहार के वासी से स्वयं नेशनल प्रोटोकॉल अधिकारी के द्वारा पुछे जाने पर सिर्फ पेंशन के अलावा कोई और सुविधा नहीं मिल रही है।
जबतक दिव्यांग जन लाभान्वित नहीं होंगे तब तक हम विकास से कोसों दूर रहेंगे, आज भी दिव्यांग ग्रस्त जन को समाज में व्याप्त रुप से नहीं बल्कि हिन भावना से देखा जाता है।
मौके जागरूकता समारोह के आयोजन कर्ता मदर लालपरी गुप्ता हैंडीकैप फाउंडेशन के सचिव अमित कुमार गुप्ता ने दिव्यांग जनों को बताया कि अपने स्तर से हर संभव मदद करेंगे एवं संगठन के संस्थापक आदित्य कुमार गुप्ता ने दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि अपने अपने मतों के साथ-साथ अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान हेतु जागरुक करने के लिए संकल्पित किया , जिससे कि संगठन का उद्देश्य 100% मतदान करना सुनिश्चित हो सके।
दिव्यांग मतदाताओं के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान रैली को देखकर लौरिया विधानसभा क्षेत्र के लोग भी शामिल हुए इस जागरूकता अभियान में।
लौरिया प्रखंड परिसर से मदर लालपरी गुप्ता हैंडीकैप्ड फाउंडेशन, ईलमराम चौक बेतिया के सौजन्य से शुक्रवार को लौरिया प्रखंड के सामुदायिक भवन के कार्यालय में अगामी 7 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर "वोट देना अपना अधिकार" मतदाता जागरूकता अभियान दिव्यांगजनो एवं वृद्ध ,अन्य के बीच चलाया गया जो कि लौरिया प्रखंड मुख्यालय से मुख्य अतिथि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लौरिया प्रभारी डॉ अब्दुल गनी, कामेश्वर पटेल, अमित कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर निकाला तथा जो लौरिया बजार, थाना रोड़, मिल गेट होते हुए प्रखंड परिसर में आकर समाप्त हुआ । जिसमें दिव्यांगजनो, वृद्ध ने सैकड़ों की संख्या में इस रैली में भाग लिया। सभी ने एक सुर में कहा कि चलो छोडो सभी काम, पहले करे मतदान, विकसित बिहार की यही पहचान, सौ प्रतिशत हो मतदान।
जिसमें संस्था द्वारा कामेश्वर पटेल,District icon,pwd West Champaran, दिनेश कुमार राम सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रिंस गुरूदेव(जिला प्रवक्ता,MLGHF),सचिव अमित कुमार गुप्ता,मदर लालपरी गुप्ता हैंडीकैप्ड फाउंडेशन, आदित्य कुमार गुप्ता, संस्थापक ( मदर लालपरी गुप्ता हैंडिकैप्ड फाउंडेशन) सह दिव्यांग जन सलाहकार, विजय कुमार लौरिया प्रखंड अध्यक्ष सह आयोजन कर्ता एवं निर्भय गुप्ता बैरिया प्रखंड अध्यक्ष, मुनतजीर हुसैन(बेतिया प्रखंड अध्यक्ष), सुधीर कुमार अनुमण्डल अध्यक्ष बेतिया,भूसण कुमार, राजेश शर्मा, विकास मौर्या,गफ्फार अली( चनपटिया, प्रखंड अध्यक्ष),विनय कुमार एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे ।
इस क्रम में कोरोना महामारी से बचाव के बीच सुरक्षित मतदान के नारे लगाए गए। साथ ही मास्क के प्रयोग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया। बताया गया कि अपना अपना मतदान करना बहुत जरूरी है। हर हाल में अपने मत के अधिकार का प्रयोग करे।
ताकि देश समेत राज्य की स्थिति मजबूत हो।
मो. अजरुद्दीन अंसारी
प्रदेश सचिव मीडिया सेल बिहार
Ncc/ Hwo
संपादक
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया लाइव
Whatsapp no. 9971704590