Type Here to Get Search Results !

यतीम बच्चों को फल-चाकलेट-कोल्डड्रिंक बिस्कुट का वितरण।*

 


कानपुर 30 अक्टूबर पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत माह का चाँद निकलने के साथ ही मोहम्मदी यूथ ग्रुप के प्रोग्रामों की कड़ी के अखिरी दिन ईद मिलादुन्नबी पर पैगाम ए मोहब्बत, हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल जुलूस ए मोहम्मदी न निकलने की मायूसी सिर्फ़ मुसलमानों मे ही नही सभी मज़हबों के मानने वालों में दिखी मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने आज ईद मिलादुन्नबी पर जूही टायर मंडी स्लम एरिया में गरीब-बेसाहार बच्चों को फल चाकलेट-कोल्डड्रिंक बिस्कुट बांटकर आवाम को भी ऐसे मासूम बच्चों के चेहरे पर चमक खुशी लाने वाले कामों को करने का पैगाम दिया।

जुमा की नमाज़ के बाद मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ओहदेदारान स्लम एरियों में से एक जूही टायर मंडी पहुंचे जहां पूरी दुनियां मे मानवता की सीख देने, समाज में फैली बुराइयों को दूर करने, गरीबों-मज़लूमों के  मददगार रसूलो के सुल्तान पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत (जन्मदिन) पर गरीब-बेसाहारा यतीम बच्चों को फल चाकलेट-कोल्डड्रिंक बिस्कुट-बिस्कुट बांटकर यतीमों-गरीबों-बेसहारों बच्चों को खुशी देने के पैगाम को आम किया।


ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कि ये वो नबी हैं जिनके सदके में हमें दीन और दुनिया की सारी नेएमत मिलीं। ये उन्हीं का सदका था जिससे एक बिगड़ा हुआ समाज पवित्रता में बदल गया। उन्होंने भाईचारगी का उपदेश दिया, इंसाफ की तालीम दी, बेटियों को उनका हक दिलाया, पड़ोसियों से अच्छा सलूक करने की सीख दी, ऊंच-नीच और भेदभाव को मिटाकर खुशहाल समाज का निर्माण किया। आज जरूरत इस बात की है कि पैगंबर साहब की शिक्षा पर अमल करें और अगली पीढ़ी को इसकी जानकारी दें कुरान का पालन कर अपनी ज़िंदगी इस्लाम के सांचे में ढाल लें तो सुकून, अमन, इंसाफ और मोहब्बत का बोलबाला होगा। 

प्रोग्राम मे मुख्य रुप से इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, फाज़िल खाँ चिश्ती, डा० जिशान अंसारी, शाहरुख खान, अबुल हसन, मोहम्मद शकील, हाफिज़ हसीब अहमद, हाफिज़ रेहान, अबरार अहमद वारसी, मोहम्मद जिशान, हाजी गौस रब्बानी, परवेज़ आलम सिद्दीकी, मोहम्मद ज़ुबैर, शहज़ादे खान, मोहम्मद जावेद, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद हफिज़, आफताब आलम आदि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.