एसडीएम साहिला हीर ने डमी मतदान केन्द्र का किया उद्घाटन
नरकटियागंज । नरकटियागंज एसडीएम ने साहिला हीर ने बिहार विधानसभा चुनाव व बाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव को लेकर मतीसरा कुंवर बालिका उच्च विद्यालय में “डमी मतदान केंद्र” की उदघाटन कर कर्मियो को प्रशिक्षित किया और कोविड-19 प्रोटोकाॅल का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का निदेश भी दिया। बिहार विधानसभा चुनाव व वाल्मीकिनगर लोकसभा उप निर्वाचन को सुगमता एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के उदेश्य से प्रशिक्षण कोषांग के माध्यम से निर्वाचन कार्मियों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला निर्वाची पदाधिकारी के निदेश के आलोक में सभी कर्मियों को ईवीएम-वीवी-पैट आदि के माध्यम से हैंड्सऑन प्रशिक्षण दिया गया जिससे निर्बाध रूप से निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की जा सके। इसी क्रम में सोमवार को मतीसरा कुंवर बालिका उच्च विद्यालय, नरकटियागंज के प्रांगण में डमी मतदान केन्द्र का उद्घाटन एसडीएम साहिला हीर ने फीता काटकर किया। एसडीएम साहिला हीर ने डमी मतदान केन्द्र पर उपस्थित पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी,द्वितीय मतदान पदाधिकारी,तृतीय मतदान पदाधिकारी,चतुर्थ मतदान पदाधिकारी से वोट देने की प्रक्रिया की जानकारी ली तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मतदान सहायता केन्द्र पर मतदाताओं के लिए सैनेटाइजर,थर्मल स्कैनर का प्रबंध रहेगा। मतदाता यहां अपने नाम तथा निर्वाचक सूची में सिरियल नंबर का जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। निर्वाचक सूची में नाम अथवा सिरियल नंबर की जानकारी लेने के उपरांत प्रथम मतदान पदाधिकारी-द्वितीय मतदान पदाधिकारी-तृतीय मतदान पदाधिकारी-चतुर्थ मतदान पदाधिकारी के पास जाकर आवश्यक कार्रवाई करने के पश्चात अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। एसडीएम साहिला हीर ने इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निदेश दिया कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करें। कोविड-19 को ध्यान रखते हुए निर्वाचन संबंधी कार्यों को संपादित करें। मास्क एवं दो गज की दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करें। कोविड-19 प्रोटोकाॅल का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। इस अवसर पर बीडीओ सतीश कुमार, अंचलाधिकारी राहुल कुमार, सिटी मैनेजर, कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।