समस्तीपुर/मोरवा:-प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर भिंडी गांव में विशेश्वर राय के घर में घुसकर कुछ लोगों ने मारपीट कर गहने जेवर एवं पैंसठ हजार रुपए छीन लिए जाने के विरोध में ताजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार स्थानीय चार लोगों ने मिलकर लाठी डंडे के साथघर में घुसकर गाली गलौज करते हुए पहले विशेश्वर राय एवं कुशेश्वर राय दोनों भाइयों के साथ मारपीट की। फिर मारपीट करते हुए, पत्नी देव कला देवी को जमीन पर पटक कर शरीर के कपड़े फाड़ते हुए,गले से चांदी के पच्चीस हजार कीमत की हंसुली छीन ली। मारपीट कर जेब में रखें पचपन सौ रुपए जबरदस्ती छीन लिये, एवं घर के बक्से में, भैंस के बेचने से रखी रकम साठ हजार रुपए तथा कीमती कपड़े लूट कर अपने घर भेज दिया। मारपीट के कारण चीख-पुकार सुनकर जब तक ग्रामीण लोग जुटने लगे तब तक सारी घटना को अंजाम देकर जान मारने की धमकी देते हुए सभी लोग फरार हो गये। पीड़ित विशेश्वर राय द्वारा ताजपुर थाने में आवेदन देकर उचित कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। घटना का कारण भूमि विवाद बताया गया है।ताजपुर थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह के द्वारा घटना के संबंध में छानबीन शुरू कर दी गई है।
घर में घुसकर मारपीट कर पैंसठ हजार रुपए छीना
September 19, 2020
0
समस्तीपुर/मोरवा:-प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर भिंडी गांव में विशेश्वर राय के घर में घुसकर कुछ लोगों ने मारपीट कर गहने जेवर एवं पैंसठ हजार रुपए छीन लिए जाने के विरोध में ताजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार स्थानीय चार लोगों ने मिलकर लाठी डंडे के साथघर में घुसकर गाली गलौज करते हुए पहले विशेश्वर राय एवं कुशेश्वर राय दोनों भाइयों के साथ मारपीट की। फिर मारपीट करते हुए, पत्नी देव कला देवी को जमीन पर पटक कर शरीर के कपड़े फाड़ते हुए,गले से चांदी के पच्चीस हजार कीमत की हंसुली छीन ली। मारपीट कर जेब में रखें पचपन सौ रुपए जबरदस्ती छीन लिये, एवं घर के बक्से में, भैंस के बेचने से रखी रकम साठ हजार रुपए तथा कीमती कपड़े लूट कर अपने घर भेज दिया। मारपीट के कारण चीख-पुकार सुनकर जब तक ग्रामीण लोग जुटने लगे तब तक सारी घटना को अंजाम देकर जान मारने की धमकी देते हुए सभी लोग फरार हो गये। पीड़ित विशेश्वर राय द्वारा ताजपुर थाने में आवेदन देकर उचित कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। घटना का कारण भूमि विवाद बताया गया है।ताजपुर थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह के द्वारा घटना के संबंध में छानबीन शुरू कर दी गई है।
Tags