युवा राजद दावथ के कार्यकर्ताओं ने स्व डॉ रघुबंश बाबू को याद करते हुवे मालियाबाग चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया
जिसकी अध्यक्षता संदीप यादव और मंच संचालन रमेश यादव ने किया ,
रघुवंश प्रसाद के बारे बताया गया कि पुर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दाहिने हाथ माने जाते थे जो हर कार्य में लगन और परिश्रम से साथ निभाते थे
सरकार में मंत्री रह समाजिक स्तर पर भी इन्होने कई महत्वपूर्ण कार्य में भी इनका योगदान रहा
इस सभा में प्रदेश महासचिव विजय मंडल , मुन्ना कुशवाहा , हैदर अली, मनोज कुमार सिंह ,पैक्स अध्यक्ष रामपुर संतोष
यादव , समाज सेवी कन्हैया शर्मा , प्रो , विश्वनाथ सिंह , सत्यजीत यादव , प्रकाश यादव , अमित कुमार , अंकित कुमार , कौशल कुमार , राजेश जी , चांद खा , सोनू बरनाल , रोहित कुमार समेत आदि लोगो ने अपना श्रद्धा सुमन अर्पण किया ,


