Type Here to Get Search Results !

मनरेगा बोर्ड की दीवार में दबकर छात्र की मौत


मोहिउद्दीननगर/समस्तीपुर) संवाददाता। मोहनपुर प्रखंड के दक्षिणी डुमरी पंचायत के वार्ड संख्या सात में बुधवार की दोपहर मनरेगा बोर्ड की दीवार में दबकर हरिशचंद्र  पासावान का पुत्र अमित‌ कुमार (12 वर्ष‌) की मौत हो गयी। वहीं अरविंद पासवान का पुत्र धीरज कुमार का स्थानीय पीएचसी में इलाज हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही ओपी पुलिस लाश को जप्त कर  पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। मिली सुचना के अनुसार अमित अपने साथियों के साथ पीसीसी सड़क के लिए मनरेगा योजना के अंतर्गत लगाये गये बोर्ड के पास खेल रहा था। अचानक बोर्ड की दीवार टूटकर धारासायी हो गया जिसकी चपेट में आकर धीरज व अमित‌ दब गया। घटनास्थल पर ही अमित की मौत हो गयी। घटना की सुचना पर पहुंचे अनि रंजीत सिंह,भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह, पूर्व मुखिया महेश राय, संतोष पोद्दार, बैजू बिहारी ने घटना स्थल पर पहुंच परिजनों को सांत्वना दिया। अमित की मौत की सूचना मिलते ही‌ घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ा। लोग प्रखंड क्षेत्र में संचालित मनरेगा योजना से हो रहे कार्यों के गुणवत्ता पर‌ सवाल‌ उठाने लगे हैं।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.