Type Here to Get Search Results !

गुरुग्राम में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा भर-भराकर गिरा, हादसे में दो मजदूर जख्मी*

साहिल राज एएनआई न्युज*
नई दिल्ली

हरियाणा के गुरुग्राम सोहना रोड पर शनिवार रात एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा भर-भराकर गिर गया। हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई थी। यह घटना विपुल ग्रीन्स के पास की है, हादसे में दो मजदूरों के जख्मी होने की सूचना है। इनके अलावा किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

जानकारी के अनुसार, यह फ्लाईओवर बादशाहपुर एलिवेटेड हाईवे का हिस्सा था। 6 किलोमीटर लंबे हाईवे का यह हिस्सा शनिवार रात साढ़े 9 बजे गिरा। यह एलिवेटेड रोड फिलहाल निर्माणाधीन है, जिसका काम एनएचएआई की ओर से देखा जा रहा है।

*हादसे के बाद मची अफरातफरी*

फ्लाईओवर गिरने के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। लोग मौके पर पहुंच कर फोटो खींचते दिखाई दिए। इस बीच, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर बताया कि सोहना रोड पर इस एलिवेटेड कॉरिडोर का एक स्लैब गिरा, दो लोग जख्मी हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। एनएचएआई की टीम, एसडीएम और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच गई। बता दें कि चौटाला के पास प्रदेश के पीडब्ल्यूडी का कार्यभार भी है। यह हादसा तब हुआ है, जब दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है।

*मौके पर एनडीआरएफ की टीम*

गुरुग्राम के अतिरिक्त जिला आयुक्त प्रशांत पंवार ने बताया कि इस दुर्घटना में दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। अभी तक किसी के मौत की सूचना नहीं है। हमने इस क्षेत्र को बंद कर दिया है। साइट पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। हमने ट्रैफिक को भी मोड़ दिया है।

*विश्वसनीयता पर उठे गंभीर सवाल*

इस हादसे के बाद जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार के साथ-साथ फ्लाईओवर बना रही कंपनी ओएससी की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। फ्लाईओवर का हिस्सा गिरने के बाद से ही लोगों में दहशत देखने को मिल रही है। वहीं, अन्य राजनीतिक पार्टियों ने इस हादसे के लिए प्रदेश सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.