उप संपादक : मंजय लाल सत्यम
पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में एक युवक की नृसंश हत्या कर फेंकी गई लाश बरामद की गई है। जिसके हत्या का कारणों का पता तो नहीं चल सका है, लेकिन मृतक गोलू के परिजनों के हवाले से चर्चा है कि हत्या जमीनी विवाद से जुड़ा है। अख्तर हुसैन की शहर के एक नामचीन व्यवसायी से जमीनी विवाद है। अलबत्ता शव को देखने पर, जिस तरह से उसकी नृसंश हत्या की गई है। उससे इतना तय है कि विवाद में ऐसी हत्या नहीं की जाती है। हाथ, पैर, कमर व गर्दन सभी काटे गए हैं, इसमे गहन अनुसंधान की आवश्यकता है। इस हत्याकांड में जमीनी विवाद अथवा कोई अन्य विवाद संभव है। अब अनुसन्धानक को काफी परिश्रम करना होगा।
पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में एक युवक की नृसंश हत्या कर फेंकी गई लाश बरामद की गई है। जिसके हत्या का कारणों का पता तो नहीं चल सका है, लेकिन मृतक गोलू के परिजनों के हवाले से चर्चा है कि हत्या जमीनी विवाद से जुड़ा है। अख्तर हुसैन की शहर के एक नामचीन व्यवसायी से जमीनी विवाद है। अलबत्ता शव को देखने पर, जिस तरह से उसकी नृसंश हत्या की गई है। उससे इतना तय है कि विवाद में ऐसी हत्या नहीं की जाती है। हाथ, पैर, कमर व गर्दन सभी काटे गए हैं, इसमे गहन अनुसंधान की आवश्यकता है। इस हत्याकांड में जमीनी विवाद अथवा कोई अन्य विवाद संभव है। अब अनुसन्धानक को काफी परिश्रम करना होगा।