बिक्रमगंज।समाजसेवी एवं रालोसपा नेत्री रिंकू कुशवाहा ने बिक्रमगंज नगर परिषद के साफ सफाई एवं स्वच्छता के मामले में तीसवां स्थान प्राप्त करने पर खेद जाहिर करते हुए कहां है कि यह कोई आश्चर्य वाली बात नहीं है। नगर परिषद कार्यालय की कार्यशैली और कार्यपालक महोदया के मनमाने रवैया के बारे में जग जाहिर है। कार्यपालक महोदया के मनमाने के लिए तो उन्हें प्रसिद्धि भी प्राप्त हो चुका है ।नगर परिषद कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है और पदाधिकारी के पास कोई समस्या या शिकायत लेकर जाने में भी लोग अपने आप में बेवकूफी समझते हैं। जब भी कोई समस्या या शिकायत लेकर लोग जाते हैं तो इनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगता। वंहा आम लोगों का सुनने वाला कोई नहीं है ।सभी योजनाओं में बंदरबांट होता है ।यदि सात निश्चय योजना और जल जीवन हरियाली योजना की जांच किया जाए तो सब कुछ साफ हो जाएगा। सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को लूट की योजना बना दी गई है ।कुशवाहा ने जिलाधिकारी समेत सरकार को पत्र भेजकर केंद्र व राज्य प्रायोजित सभी योजनाओं की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।