Type Here to Get Search Results !

रसलपुर में जदयू कार्यकर्ताओं ने बैठक किया

मोहीउद्दीननगर/समस्तीपुर)संवाददाता। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगुवाई में राज्य विकास के मामले में बहुत आगे अपनी पहचान बनाई है। इसके साथ-साथ कई विकासीय‌ योजनाओं का सफल संचालन कर बिहार ने दूसरे राज्यों के लिए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है । उक्त बातें धरणीपट्टी पूर्वी पंचायत के रसलपुर गांव में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते युवा जदयू के जिला अध्यक्ष अंजनी कुशवाहा ने कही । कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू नेता मनोज कुमार सिंह ने की । बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाते हुए 6 सितंबर को मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी करने पर आम सहमति बनी । कई दलों के कार्यकर्ताओं ने जदयू पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर संगठन का विस्तार करते हुए युवा जदयू जिलाध्यक्ष ने प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ मंटुन कुमार सिंह का मनोनयन किया गया‌। मौके पर पवन कुमार यादव,शिवनाथ सिंह, अमरेंद्र सिंह,अमित कुमार सिंह,राजेश सिंह,शिवनाथ सिंह,सुधीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.