मोहीउद्दीननगर/समस्तीपुर) संवाददाता।शिक्षक का कार्य सदैव समाज में याद किया जाता है । भले ही वे सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हो जाते हैं, लेकिन उनके द्वारा किए गए कार्य को लोग नहीं भूलते। उक्त बातें कन्या मध्य विद्यालय मोहीउद्दीननगर में सम्मान सह विदाई समारोह को संबोधित करते हुए एच एम संजीत ठाकुर ने कहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता एचएम मधुकर कुमार ने की वहीं संचालन विजय कुमार सिंह ने किया। उपस्थित सभी वक्ताओं ने सेवानिवृत्त हुए शिक्षक अमीर लाल राय के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि श्री राय सदैव समाज हित में एवं बच्चों के भविष्य निर्माण के प्रति जागरूक रहे। मौके पर मनीष कुमार सिंह,कृष्ण कुमार मिश्रा,पिंकी कुमारी, विजेंद्र राय,महर्षि आशीष, गोल्डी कुमार,सत्यनारायण साह आदि मौजूद रहे।