Type Here to Get Search Results !

*गौनाहा की सभा में गूंजा रवि किशन का भोजपुरी अंदाज़, बोले – मोदी-नीतीश ने किया बिहार का विकास*

_रमेश ठाकुर के साथ मेराज आलम- गौनाहा (प. चंपारण)_

_दिनांक – 07-11-2025_


गौनाहा प्रखंड के जमुनिया हाई स्कूल मैदान में शुक्रवार को आयोजित एनडीए की विशाल जनसभा में उत्तर प्रदेश के सांसद सह भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन ने भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर राम के समर्थन में जोरदार जनसभा को संबोधित किया।

रवि किशन ने अपने खास भोजपुरी अंदाज़ में कहा कि “नंदकिशोर राम एक गरीब का बेटा है, एनडीए सरकार ने उन्हें जनता की सेवा के लिए प्रत्याशी बनाया है।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि “मोदी जी गरीबों, किसानों और युवाओं के मसीहा हैं।”


सभा के दौरान रवि किशन ने अपने लोकप्रिय भोजपुरी गीतों से भी भीड़ को खूब झुमाया। उन्होंने कहा – “तकरार छेड़ल बा, त तकरार चली... जइसन सोचले रहनी, ओइसन मोर बाड़े मोदी जी।”उनकी इस अदायगी पर उपस्थित जनता ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।कार्यक्रम में मौजूद उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि बिहार की जनता अब “जंगलराज” को दोबारा लौटने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों, दलितों और पिछड़ों को सम्मान देने का काम किया है।

वहीं राज्यसभा सांसद सह पूर्व केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि यदि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनी तो “मां सीता का भव्य मंदिर मिथिलांचल में बनेगा।” उन्होंने जनता से नंदकिशोर राम को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।


अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ई. शैलेंद्र कुमार गढ़वाल ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार ही समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चल रही है।कार्यक्रम की अध्यक्षता निरंजन पंजीयर ने की और मंच संचालन का कार्य जदयू के जिला उपाध्यक्ष सूरज साहनी ने किया।


इस अवसर पर मंच पर उपस्थित प्रमुख नेताओं में विक्रमा चौधरी, नवीन गुप्ता, राजेश गढ़वाल, रंजीत बहादुर राय उर्फ मिंगु बाबू, सच्चिदानंद चौबे, सुनील गढ़वाल, कामाख्या सिंह, लोकेश राम, आनंद कुमार राम उर्फ गुड्डू, संजय निषाद, मंजू देवी, जितेंद्र प्रसाद, ऋषिकांत गिरी, रम्भु यादव, सारिका देवी, माधुरी देवी, सुषमा देवी, रंजन तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीवास्तव सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।


कार्यक्रम के अंत में गोरखपुर से पधारे रवि किशन का मिथिला की धरती पर अंगवस्त्र, फूलों का गुलदस्ता और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

सभा स्थल पर जनता की भारी भीड़ उमड़ी रही और “फिर एक बार, मोदी सरकार” के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.