Type Here to Get Search Results !

बगहा में गरजे योगी आदित्यनाथ, कहा — बिहार को फिर नहीं चाहिए जंगलराज*

_रमेश ठाकुर - बगहा पश्चिम चंपारण_

_दिनांक:- 06-11-2025_


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुरुवार को बगहा अनुमंडल के बबुई टोला मैदान में भव्य स्वागत हुआ। दोपहर करीब 2:30 बजे योगी आदित्यनाथ के आगमन के साथ ही मैदान में मौजूद लोगों की भीड़ जयघोष करने लगी। एनडीए की इस विशाल जनसभा में बीजेपी, जेडीयू और एनडीए के कई वरिष्ठ नेता एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व आमजन शामिल हुए।


कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश दुबे, बगहा विधायक राम सिंह, जदयू एमएलसी भीष्म सहनी, भूप नारायण तिवारी, अचिंत्य कुमार लल्ला समेत कई बड़े नेता उपस्थित रहे। मंच पर मौजूद नेताओं ने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से मतदान की अपील की।


योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल को “जंगलराज” करार देते हुए कहा कि उस समय अपहरण, भ्रष्टाचार और भय का माहौल था। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ही विकास और सुशासन की प्रतीक है।


मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और सीतामढ़ी में जानकी मंदिर निर्माण जैसी धार्मिक उपलब्धियों का उल्लेख किया तथा जनता से एनडीए के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास का सिलसिला तभी आगे बढ़ेगा जब एनडीए की सरकार बनेगी।


सभा के दौरान बगहा के राजद युवा नेता पप्पू यादव सहित दो अन्य नेताओं ने मंच पर ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सतीश दुबे और योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में हजारों की भीड़ ने भाजपा के समर्थन में नारे लगाए।


कार्यक्रम के अंत में योगी आदित्यनाथ ने जनता से बगहा के विधायक राम सिंह एवं रामनगर के भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर राम को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। एनडीए नेताओं ने कहा कि बिहार को सुशासन चाहिए, जंगलराज नहीं — इसलिए एनडीए की जीत आवश्यक है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.