_रमेश ठाकुर - पश्चिम चंपारण,बिहार_
_दिनांक:- 28-11-2025_
बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के लिए हो रहे चुनाव में अधिवक्ता समुदाय के बीच समर्थन की अपील लगातार तेज होती जा रही है। इसी क्रम में अधिवक्ताओं से आग्रह किया गया है कि वे क्रम संख्या 4 पर चुनाव लड़ रहे अभय कृष्णा सरोज को अपनी प्रथम वरीयता का 1 मत देकर मजबूत समर्थन प्रदान करें।
अधिवक्ताओं का कहना है कि अभय कृष्णा सरोज लंबे समय से अधिवक्ता समाज के हितों के लिए सक्रिय रहे हैं और उनके मुद्दों को मजबूती से उठाते रहे हैं। उनकी जीत से प्रदेशभर के सम्मानित व विद्वान अधिवक्ताओं की आवाज़ को एक नई दिशा मिलेगी और प्रतिनिधित्व और भी प्रभावी तरीके से होगा।
समर्थकों का मानना है कि अधिवक्ता हित, सुरक्षा, सुविधाओं में सुधार और व्यावसायिक गरिमा को बढ़ाने के लिए सक्षम और प्रतिबद्ध प्रतिनिधियों का चुना जाना बेहद आवश्यक है। अभय कृष्णा सरोज को योग्य, अनुभवशील और अधिवक्ता समाज के लिए समर्पित उम्मीदवार बताते हुए उनसे भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की जा रही है।
चुनाव में बढ़ते उत्साह के बीच अधिवक्ताओं ने संदेश दिया है—
“जय हिन्द, जय अधिवक्ता समाज”

