Type Here to Get Search Results !

*छतरपुर कात्यायनी मंदिर से उठी सनातन की लौ, वृंदावन तक पहुंचेगा संदेश*

_रमेश ठाकुर - पश्चिम चंपारण,बिहार_

_दिनांक:- 03-11-2025_


छतरपुर के पावन आधा कात्यायनी मंदिर परिसर से आज एक भव्य और धार्मिक माहौल में वृंदावन की सात दिवसीय पदयात्रा का शुभारंभ हुआ। इस यात्रा का उद्देश्य “हिंदू राष्ट्र की स्थापना, गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाना और सनातन धर्म के उत्थान” का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है।


इस यात्रा का नेतृत्व हमारे पूज्य धर्मगुरु बाबा बागेश्वर धाम सरकार द्वारा किया जा रहा है। बाबा बागेश्वर ने इस यात्रा की शुरुआत माता कात्यायनी के चरणों में दीप प्रज्वलित कर और देश-धर्म की मंगल कामना के साथ की।


यात्रा में शामिल श्रद्धालु हाथों में भगवा ध्वज लेकर “भारत माता की जय, सत्य सनातन की जय, हिंदू धर्म की जय” के जयघोष करते हुए आगे बढ़े। यह पदयात्रा सात दिनों में कई धार्मिक स्थलों से होती हुई वृंदावन धाम पहुंचेगी, जहां विशाल भजन-संकीर्तन और यज्ञ का आयोजन होगा।


निवेदक अनिल पंडित, जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा महरौली दिल्ली एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ दिल्ली प्रदेश, ने बताया कि —“हमारा उद्देश्य हिंदू समाज को एकजुट करना, गौ माता को सम्मान दिलाना और वह सब भूल सुधारना है जो इतिहास के कालखंड में हमसे छूट गया। सनातन की जागृति ही राष्ट्र की शक्ति है, और जब हिंदू जागेगा तभी भारत जगमगाएगा।”


इस पदयात्रा में सैकड़ों भक्तों और धर्मप्रेमियों ने हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह स्वागत एवं भंडारे की व्यवस्था की गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.