Type Here to Get Search Results !

*पश्चिम चंपारण के रामनगर क्षेत्र–2 से नंदकिशोर राम की प्रचंड जीत पर धोकराहां में जश्न, पटाखों और अबीर से गूंजा गाँव*

 


_रमेश ठाकुर - रामनगर पश्चिम चंपारण_

_दिनांक:- 14-11-2025_


विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होते ही रामनगर क्षेत्र–2 से श्री नंद किशोर राम की प्रचंड जीत की खबर पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। इसी क्रम में रामनगर प्रखंड के धोकराहां गाँव में ग्रामवासियों ने पटाखे फोड़कर और अबीर–गुलाल उड़ाकर उत्सव मनाया। जीत की घोषणा के साथ ही गाँव का माहौल उत्साह और उमंग से भर उठा।

गाँव के युवा और वरिष्ठजन सामूहिक रूप से सड़कों पर उतर आए और एक-दूसरे को अबीर लगाकर जीत की बधाई दी। जश्न के दौरान ‘नंद किशोर राम ज़िंदाबाद’ और ‘एनडीए विजय’ जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।

जश्न कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाल किशोर शर्मा, राजेश साह, नवल साह, छोटेलाल शर्मा, मुन्नू शर्मा, मोनिब साह सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने नए जनप्रतिनिधि से क्षेत्र के विकास और जनहित कार्यों में तेजी की उम्मीद जताई।


ग्रामीणों का कहना है कि यह जीत क्षेत्र की जनता के विश्वास और समर्थन का परिणाम है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में रामनगर विस क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.