Type Here to Get Search Results !

दोस्ती के रिश्ते को किया शर्मसार — दोस्त ने ही ले ली सौरभ की जान!*

_रमेश ठाकुर - बेतिया पश्चिम चंपारण_

_दिनांक:- 08-10-2025_


पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र में चर्चित सौरभ तिवारी हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी सुधीर कुमार पांडे उर्फ आदित्य पांडे, पिता स्वर्गीय अनिल पांडे, ग्राम पांडे टोला, वार्ड संख्या-22, थाना शिकारपुर को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शिकारपुर थाना कांड संख्या 924/25, दिनांक 19 सितंबर 2025 के तहत की गई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


पुलिस पूछताछ में सुधीर पांडे ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि 18 सितंबर की रात वह अपने साथियों छोटू दुबे, भरत राम और अमन सर्राफ के साथ मृतक सौरभ तिवारी को उसकी बहन के घर से बुलाकर एक सुनसान जगह ले गया था। वहां सभी ने शराब पी, जिसके दौरान पारिवारिक विवाद को लेकर सौरभ और सुधीर के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इसी बीच छोटू दुबे ने सौरभ को पकड़ लिया, जबकि सुधीर पांडे ने चाकू से कई वार किए, जिससे सौरभ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।


घटना के बाद सभी अभियुक्तों ने शव को वहीं छोड़कर स्कॉर्पियो वाहन से फरार हो गए। पुलिस ने सुधीर पांडे की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू पास के खेत से बरामद किया है। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त वाहन की भी पहचान की जा चुकी है, जिसे जल्द बरामद करने का प्रयास जारी है।


शिकारपुर थाना पुलिस ने इस गिरफ्तारी को महत्वपूर्ण सफलता बताया है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस पूरे हत्याकांड के पीछे पारिवारिक विवाद और आपसी रंजिश प्रमुख कारण बताया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.