Type Here to Get Search Results !

*आधुनिक तकनीक से किसानों की आय बढ़ाने के लिए लखीसराय में बड़ी पहल*

_रमेश ठाकुर - पश्चिम चंपारण,बिहार_

_दिनांक:- 05-10-2025_


माननीय उप मुख्यमंत्री-सह-कृषि मंत्री, बिहार श्री विजय कुमार सिन्हा ने आज लखीसराय जिले के विभिन्न स्थलों पर चार महत्वपूर्ण कृषि विकास परियोजनाओं का विधिवत उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य राज्य में आधुनिक कृषि तकनीकों के प्रसार, गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन, बागवानी विकास एवं दलहन फसलों के प्रोत्साहन को नई दिशा देना है।

*दलहन विकास केन्द्र का क्षेत्रीय कार्यालय – बड़हिया:*


बड़हिया प्रखंड में “दलहन विकास केन्द्र के क्षेत्रीय कार्यालय” का शुभारंभ किया गया। यह केन्द्र दलहन फसलों के क्षेत्र विस्तार, बीज वितरण, प्रशिक्षण और उत्पादन संवर्धन में अहम भूमिका निभाएगा। इस पहल से किसानों को दाल उत्पादन के माध्यम से अतिरिक्त आय प्राप्त होगी तथा राज्य में पोषण सुरक्षा को भी बल मिलेगा।


*प्लग टाइप नर्सरी, राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र – हलसी:*


हलसी में अत्याधुनिक “प्लग टाइप नर्सरी” की स्थापना की गई है। इस नर्सरी में पौधों को नियंत्रित वातावरण में विकसित किया जाएगा, जिससे रोपाई के लिए समान आकार और सशक्त पौधे तैयार होंगे। यह तकनीक उच्च गुणवत्ता वाले पौध सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी, जिससे किसानों की उत्पादकता और आय में वृद्धि होगी।


*टिश्यू कल्चर लैब – हलसी:*


उसी परिसर में “टिश्यू कल्चर लैब” का भी उद्घाटन किया गया। इस अत्याधुनिक प्रयोगशाला में रोगमुक्त एवं उच्च गुणवत्ता वाले पौधों और बीजों का उत्पादन किया जाएगा। यह पहल बिहार में उन्नत बीज प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देगी तथा राज्य को आत्मनिर्भर बीज उत्पादन की दिशा में सशक्त बनाएगी।


*आदर्श बागवानी केन्द्र – शुष्क बागवानी, हलसी:*


“आदर्श बागवानी केन्द्र – शुष्क बागवानी” की स्थापना से क्षेत्र में बागवानी आधारित कृषि को नई गति मिलेगी। यह केन्द्र आम, अमरूद, आंवला, बेर जैसे फलों के पौध उत्पादन, प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन का प्रमुख केन्द्र होगा। इससे कृषि विविधीकरण को प्रोत्साहन मिलेगा और किसानों को अधिक आय के अवसर प्राप्त होंगे।


*कृषि बाजार समिति का जीर्णोद्धार एवं आधुनिकीकरण:*


उप मुख्यमंत्री ने लखीसराय जिला अंतर्गत कृषि उत्पादन बाजार समिति के जीर्णोद्धार और आधुनिकीकरण कार्य का शिलान्यास किया। लगभग ₹42 करोड़ की लागत से विकसित होने वाला यह आधुनिक बाज़ार परिसर किसानों को बेहतर विपणन सुविधा, भंडारण, प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन के अवसर प्रदान करेगा। इससे कृषि उत्पादों के सुचारू व्यापार, पारदर्शी मूल्य निर्धारण और किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।


*उप मुख्यमंत्री का संदेश:*


श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ये चारों परियोजनाएँ बिहार को आधुनिक कृषि तकनीक, गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन और बागवानी विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनाएंगी। सरकार का लक्ष्य किसानों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाकर “आत्मनिर्भर कृषि, समृद्ध किसान” के विजन को साकार करना है।


*उपस्थित लोग:*


कार्यक्रम में लखीसराय के जिलाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र, कृषि विपणन निदेशालय के निदेशक श्री शैलेन्द्र कुमार, जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक, प्रगतिशील किसान एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.