_रमेश ठाकुर के साथ मेराज आलम- गौनाहा, प० चंपारण_
_दिनांक:-30-10-2025_
गौनाहा थाना क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने वाहन जांच अभियान को तेज कर दिया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में पंडई पुल, मेघौली और भितिहरवा सहित कई स्थानों पर पुलिस टीमों ने वाहनों की सघन जांच की।
इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई की गई और कुल 45 हजार रुपये का चालान काटा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बिना हेलमेट वाहन चलाना, ट्रिपल लोडिंग, और आवश्यक कागजातों की कमी जैसे मामलों में जुर्माना लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सभी वाहनों की जांच की जा रही है ताकि किसी भी तरह की अवांछित गतिविधि या अव्यवस्था को समय रहते रोका जा सके।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने वाहन चालकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करने से न केवल दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि चुनाव के दौरान शांति और सुरक्षा भी बनी रहेगी।

