Type Here to Get Search Results !

भालू के आतंक से दहशत में ग्रामीण, वन विभाग की टीम मौके पर*

_रमेश ठाकुर के साथ मेराज आलम- गौनाहा, प० चंपारण_

_दिनांक – 17 अक्टूबर 2025_


गौनाहा प्रखंड अंतर्गत मांगूरहा वन क्षेत्र के मेघौली चौक के समीप शुक्रवार की दोपहर बाद एक भालू के देखे जाने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। घटना शाहिद प्रवेज की ईंट भट्ठा (चिमनी) के पास की है, जहां अचानक भालू दिखाई देने से मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। मजदूर भय के कारण अपना काम छोड़कर इधर-उधर भागने लगे। कुछ लोगों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाना और वन विभाग को दी।


चिमनी मालिक शाहिद प्रवेज ने बताया कि दोपहर के समय जब मजदूर कार्य कर रहे थे, तभी पास के झाड़ीदार क्षेत्र से एक बड़ा भालू निकल आया। उसके दिखाई देने से मौके पर मौजूद सभी मजदूर डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही लगभग दो घंटे बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।

वन क्षेत्र पदाधिकारी (रेंजर) सुनील कुमार पाठक ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया। वन कर्मियों द्वारा इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया और भालू को जंगल की ओर वापस मोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें। बिना जरूरत के उस इलाके में जाने से परहेज़ करें और कोई भी जंगली जानवर दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचना दें।


स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी कभी-कभी जंगली जानवर देखे जाते रहे हैं, लेकिन आबादी क्षेत्र में भालू का पहुंच जाना लोगों के लिए नई चिंता का विषय है। फिलहाल वन विभाग की टीम लगातार इलाके में निगरानी बनाए हुए है ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.