Type Here to Get Search Results !

महागठबंधन प्रत्याशी की बेरुखी से गौनाहा कांग्रेस में उबाल,कार्यकर्ताओं ने कहा — सहयोग नहीं तो प्रचार भी नहीं!*

रमेश ठाकुर 

रामनगर-नरकटियागंज,

प०चंपारण(बिहार)

24-10-2025


गौनाहा प्रखंड कांग्रेस कमेटी कार्यालय में सभी पंचायत अध्यक्षों एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अजय वर्मा ने की। बैठक में कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन के रामनगर सुरक्षित विधानसभा सीट के राजद प्रत्याशी सुबोध पासवान पर नॉमिनेशन के बाद से अब तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पूर्णतः उपेक्षा करने, चुनावी रणनीति में शामिल नहीं करने एवं किसी प्रकार का संवाद नहीं स्थापित करने का आरोप लगाया।

बैठक में कहा गया कि अन्य दलों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक चुके हैं, जबकि महागठबंधन प्रत्याशी अकेले ही प्रचार कर रहे हैं। इससे कांग्रेस के पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

सभी कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी एवं विधानसभा प्रभारी से अविलंब हस्तक्षेप करते हुए जीत सुनिश्चित करने के लिए उचित चुनावी रणनीति बनाने की माँग की। कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कहा कि यदि महागठबंधन प्रत्याशी अपनी मनमानी जारी रखते हैं और सहयोग नहीं करते हैं तो कांग्रेस कार्यकर्ता चुप बैठने वाले नहीं हैं, क्योंकि यह महागठबंधन की प्रतिष्ठा और सम्मान से जुड़ा विषय है।

बैठक में प्रमुख रूप से कृष्ण सिंह यादव, मुस्तफा आलम, पिंटू यादव, अनिल ओझैया, रविंद्र महतो, नंदकिशोर यादव, सुरेंद्र यादव, किशन देव महतो, मिस्टर कुमार, मुजम्मिल शेख, प्रेम कुमार, महिला कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष लैला खातून, संजय पासवान, आशीष कुमार, योगेश कुमार, निसार आलम सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.