_रमेश ठाकुर - पश्चिम चंपारण,बिहार_
_दिनांक:- 10-10-2025_
बिहार विधानसभा चुनाव–2025 के मद्देनज़र जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चंपारण बेतिया के निर्देशानुसार सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लौरिया थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
पुलिस ने लौरिया–नरकटियागंज मुख्य मार्ग पर, लौरिया स्तंभ के पास वाहन जांच के दौरान एक व्यक्ति को 6.41 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दिनेश कुमार गुप्ता, पिता – स्वर्गीय अमरीका शाह, ग्राम – बृत्ति टोला, थाना – जगदीशपुर, जिला – पश्चिम चंपारण (बेतिया) के रूप में हुई है।
मौके से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। आरोपी से पूछताछ के बाद लौरिया थाना कांड संख्या दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामदगी में 6.41 किलोग्राम गांजा और एक मोटरसाइकिल शामिल है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहे विशेष जांच अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य चुनाव अवधि के दौरान अवैध शराब, मादक पदार्थों और असलहों के परिवहन पर पूर्ण रोक लगाना है।
उन्होंने कहा कि पुलिस हर थाने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा रही है, ताकि किसी भी तरह की आपराधिक या अवैध गतिविधि को अंजाम न दिया जा सके। साथ ही उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, जिससे समाज को अपराधमुक्त बनाने में सहयोग मिल सके।
पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चंपारण ने जिलेभर के थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि चुनाव अवधि में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन शांति, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

