Type Here to Get Search Results !

*गैर मान्यता प्राप्त ग्रामीण पत्रकारों की पेंशन योजना को लेकर 6 अक्टूबर को धरना*

_रमेश ठाकुर - बेतिया पश्चिम चंपारण_

_दिनांक:- 03-10-2025_


महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण से एक बार फिर जनआंदोलन की गूंज सुनाई देने वाली है।

गैर मान्यता प्राप्त ग्रामीण पत्रकारों को पेंशन और सुविधाओं से वंचित किए जाने के खिलाफ आगामी 6 अक्टूबर (सोमवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बेतिया समाहरणालय के समक्ष धरना आयोजित होगा।


धरना की तैयारी को लेकर लाल बाजार स्थित जोड़ा शिवालय मंदिर परिसर में शुक्रवार को बैठक हुई।

बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तय की गई और तय हुआ कि इस सत्याग्रह को सफल बनाने के लिए सभी पत्रकार संगठन और साथी एकजुट होंगे।


पत्रकारों का कहना है कि बिहार सरकार ने पत्रकार पेंशन योजना को बढ़ाकर ₹15,000 प्रतिमाह करने की घोषणा की है, लेकिन यह सुविधा केवल मान्यता प्राप्त पत्रकारों तक सीमित है।

राज्य के लगभग 40 हजार ग्रामीण पत्रकार अब भी पेंशन, स्वास्थ्य सुविधा और मान्यता से वंचित हैं।



पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि—

ग्रामीण पत्रकारों को भी पेंशन योजना में शामिल किया जाए।

पंचायत से संसद स्तर तक पत्रकार आयोग का गठन हो।

पत्रकारों और उनके आश्रितों के लिए स्वास्थ्य योजनाएं लागू हों।

पेंशन की न्यूनतम सेवा अवधि 20 से घटाकर 10 वर्ष और उम्र सीमा 60 से घटाकर 50 वर्ष की जाए।

जिला स्तर पर अधिवक्ताओं की तर्ज पर पत्रकार एसोसिएशन को मान्यता दी जाए।



अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति, पश्चिम चंपारण शाखा के अध्यक्ष मधुकर मिश्रा ने कहा कि—“यदि बिहार सरकार ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए तो चंपारण से उठी यह आवाज़ पूरे राज्य में बड़े आंदोलन का रूप लेगी।”


वहीं गरीब दर्शन अखबार के ब्यूरो चीफ विनय कुमार ने सभी पत्रकारों और संगठनों से अपील की कि आंदोलन को सफल बनाने के लिए एकजुट हों, ताकि गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी पेंशन और सम्मान मिल सके।


धरना की तैयारी बैठक में मधुकर मिश्रा,रमेश ठाकुर(रामनगर), विनय कुमार, सूर्य प्रकाश पांडेय, सत्येंद्र पांडेय, संजय कुमार राव, राजन कुमार मिश्रा, अतुल कुमार, विजय कुमार, विकास कुमार, समीर बाजपेई, ताज खान, संजय पांडेय, जितेंद्र कुमार बिट्टू, राजकुमार मुखिया और जितेंद्र कुमार सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.