_रमेश ठाकुर - पश्चिम चंपारण,बिहार_
_दिनांक:- 09-09-2025_
लोकमान्य रुरल इंटर कॉलेज और गुरुकुल शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में रक्तदाता समूह एवं उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई पीजीआई के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य समाज में रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना और युवाओं को इसके लिए प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम में बताया गया कि दुर्घटनाओं, सर्जरी, प्रसव के दौरान और थैलेसीमिया, ल्यूकेमिया जैसी गंभीर बीमारियों में रक्त की आवश्यकता पड़ती है। रक्त किसी फैक्ट्री में तैयार नहीं किया जा सकता, इसलिए रक्तदान ही इसका एकमात्र विकल्प है। विशेषज्ञों ने यह भी समझाया कि रक्तदान करने से न केवल शरीर में नई रक्त कोशिकाएँ बनती हैं, बल्कि हृदय रोग का खतरा भी कम होता है। साथ ही रक्तदाता को मुफ्त स्वास्थ्य जांच का लाभ भी मिलता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. राकेश मीणा ने कहा कि “एक यूनिट रक्त चार लोगों की जिंदगी बचा सकता है, इसलिए समय-समय पर हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।” वहीं रक्तदाता समूह के शरद तिवारी ने बताया कि “भारत में हर साल एक करोड़ यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है, रक्तदान से हम न केवल लोगों की जिंदगी बचा सकते हैं, बल्कि कई बीमारियों को भी जड़ से मिटा सकते हैं।”
इस अवसर पर रक्तदाता समूह के सदस्य शीलू तिवारी ने छात्र-छात्राओं के बीच रक्तदान करके संदेश दिया कि हर व्यक्ति को इस पुनीत कार्य में आगे आना चाहिए।
कार्यक्रम में लोकमान्य रुरल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिव शंकर त्रिपाठी, उपप्रधानाचार्य लवकुश जाटवानी, राजू दुबे एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। वहीं गुरुकुल शिक्षा सदन इंटर कॉलेज से प्रबंधक पवन पांडेय, प्रधानाचार्य श्रीमती गुंजन चौहान एवं पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
रक्तदाता समूह से सौरभ परिहार, शीलू तिवारी और शरद तिवारी के साथ-साथ सैफई यूनिवर्सिटी से डा. राकेश मीणा, प्रियंका पाल, देवेश यादव (एमओ) सहित अन्य सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए।