Type Here to Get Search Results !

*मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा तेज*

_रमेश ठाकुर - बेतिया पश्चिम चंपारण_

_दिनांक:- 22-09-2025_


23 सितम्बर 2025 को माननीय मुख्यमंत्री बिहार के प्रस्तावित बेतिया आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ तेज कर दी गई हैं। पुलिस उप-महानिरीक्षक, चंपारण क्षेत्र बेतिया तथा पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चंपारण बेतिया ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों संग विस्तृत समीक्षा बैठक की।


अधिकारियों ने रमना मैदान एवं प्रेक्षागृह परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक तैयारियों का आकलन किया। मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी न रहने पर विशेष बल दिया गया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के सभी मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।



निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन पर बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति की संभावना है, ऐसे में भीड़-प्रबंधन को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। बैरिकेडिंग, प्रवेश व निकास द्वार की व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और वीआईपी मूवमेंट के दौरान सुरक्षा घेरा मजबूत करने के निर्देश दिए गए।


पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जनता की सुविधा और शांति व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। अधिकारियों ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा चक्र कई स्तरों पर बनाया गया है, ताकि किसी भी तरह की चूक की संभावना न रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.