Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ, जीविका दीदियों में दिखा उत्साह*

 


_रमेश ठाकुर - पश्चिम चंपारण,बिहार_

_दिनांक:- 07-09-2025_


मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के राज्य स्तरीय शुभारंभ का भव्य आयोजन रविवार को पटना समाहरणालय में किया गया। मुख्यमंत्री जी के कर-कमलों से आवेदन प्रक्रिया, नगर क्षेत्र की महिलाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल और 250 जागरूकता वाहनों के प्रचार अभियान की शुरुआत हुई।


कार्यक्रम में जिलाधिकारी पटना, उप विकास आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका समेत कई अधिकारीगण और सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदियां शामिल हुईं।

जिलाधिकारी ने बताया कि पटना जिले की 5,09,986 महिलाएं योजना का लाभ ले सकेंगी। इसके लिए जीविका समूह से जुड़ना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य हर परिवार से एक महिला को उनकी पसंद के रोजगार से जोड़ना है, ताकि वे आत्मनिर्भर होकर उद्यमी बन सकें।


योजना के तहत महिलाओं को पहले चरण में 10,000 रुपये की राशि बैंक खाते में दी जाएगी। यह प्रक्रिया सितम्बर माह से ही शुरू हो जाएगी। रोजगार शुरू करने के छह महीने बाद महिलाओं को जरूरत के अनुसार 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार पहले ही पंचायत व नगर निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण, सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण और पूर्ण मद्य निषेध जैसे ऐतिहासिक कदम उठा चुकी है। नई योजना से महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण को और मजबूती मिलेगी।


समारोह में जीविका की ओर से जिला परियोजना प्रबंधक मुकेश कुमार सासमल और कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। वहीं, 250 जीविका दीदियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। दीदियों ने कहा कि सरकार की योजनाओं से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है और अब वे अपने परिवार की शिक्षा, स्वास्थ्य और देखभाल में अहम भूमिका निभा पा रही हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.